Vaishali News: 3 Houses Burnt To Ashes In Massive Fire Caused By Electrical Short Circuit, Loss Of Lakhs – Amar Ujala Hindi News Live

तीन घरों के जलने से हुआ लाखों का नुकसान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली जिले के जंदाहा थानाक्षेत्र के पीरापुर गांव में देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन घर जलकर खाक हो गए। आग की लपटों ने त्रिलोकी पासवान, जालिम पासवान और उदय पासवान के घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घरों में रखा सारा सामान राख में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से बिजली के पोल से निकली चिंगारी ने सबसे पहले त्रिलोकी पासवान के घर में आग पकड़ ली, जो तेजी से फैलकर आस-पास के घरों तक पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि लोग चाह कर भी उसके करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने चापाकल का सहारा लिया, लेकिन सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। फिर उन्होंने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पीड़ित त्रिलोकी पासवान ने बताया कि आग में घर का सारा सामान, अनाज, कपड़े, बर्तन, चौकी और पलंग के अलावा बैंक पासबुक तथा आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जल गए। आग लगने की इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवारों का कहना है कि उन्हें कुछ भी बचाने का मौका नहीं मिला। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और प्रभावित परिवारों को सहायता पहुंचाने की बात कही है।

Comments are closed.