Vaishali News: Flood Wreaks Havoc, Dozens Of Villages In Raghopur Block Submerged; People Facing Difficulties – Amar Ujala Hindi News Live

पूरे क्षेत्र में घुसा बाढ़ का पानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड में बाढ़ ने स्थिति को काफी गंभीर बना दिया है। गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण पिछले तीन दिनों से राघोपुर जलमग्न हो चुका है। प्रखंड के रुस्तमपुर, बीरपुर, जाफराबाद, जहांगीरपुर, सरायपुर, तेरसिया, हिम्मतपुर, चक सिंगर, वीरपुर, फतेहपुर और बहरामपुर समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल चुका है। इस वजह से लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बाढ़ के कारण प्रखंड मुख्यालय से लगभग सभी गांवों का संपर्क सड़क मार्ग से भंग हो चुका है। रुस्तमपुर से बीरपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है। बाढ़ के पानी के कारण कई विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र भी जलमग्न हो गए हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई और अन्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
इधर, स्थानीय प्रशासन की ओर से पर्याप्त नाव की व्यवस्था न किए जाने के कारण लोगों को अपने दैनिक उपयोग की सामग्री और पशु चारा लाने के लिए पानी में तैरकर यात्रा करनी पड़ रही है। इससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। जुड़ावनपुर थाना परिसर में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, और पहाड़पुर से वीरपुर तक सड़क पर दो से तीन फुट पानी भर चुका है।
प्रखंड के निचले इलाकों में दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, जिससे वहां के निवासी बेहद परेशान हैं। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वे तुरंत राहत कार्यों को तेज करें और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री और नाव की व्यवस्था करें ताकि लोगों को राहत मिल सके।

Comments are closed.