Vande Bharat: Cracked Glasses Of Premium Train Are Being Pasted With Cello Tape, Complaints Of Broken Glass Ar – Amar Ujala Hindi News Live

वंदे भारत एक्सप्रेस के टूटे शीशे।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेनें बदहाली का शिकार हो रही हैं। चिटके शीशों के साथ दौड़ रही हैं। इतना ही नहीं शीशों को बदलने की जगह उन्हें सेलो टेप से चिपकाकर काम चलाया जा रहा है। इससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में डाली जा रही है। यात्रियों की सुविधा व मिशन रफ्तार के तहत रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है। लखनऊ से पटना, देहरादून, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ, अयोध्या, आनंदविहार के लिए वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जा रहा है। इन ट्रेनों को खासे यात्री मिल रहे हैं। पर, ट्रेन के रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है। मेंटीनेंस पर ध्यान नहीं दिया जा रह है।

Comments are closed.