Varanasi:ताजिया जुलूस के दौरान उपद्रव में 36 नामजद, 4000 अज्ञात के खिलाफ केस, एनएसए के तहत कार्रवाई की मांग – 36 Named In Fir During Tajia Julus Shia Shunni Clash In Varanasi Demand For Action Under Nsa

वाराणसी में ताजिया जुलूस को लेकर शिया-सुन्नी समुदाय में बवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के दोषीपुरा इलाके में ताजिया जुलूस के दौरान हुए पथराव और तोड़फोड़ को लेकर शिया समुदाय की ओर से सुन्नी समुदाय के 36 नामजद और 4000 अज्ञात के खिलाफ रविवार को जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। सीसी कैमरों की फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग की मदद से सात आरोपियों को चिह्नित करके गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण में 22 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनका सत्यापन भी कराया जा रहा है। वहीं, सुन्नी समुदाय की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। एहतियातन दोषीपुरा इलाके में पांच थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ दूसरे दिन भी तैनात की गई है। शिया समुदाय के लोगों ने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, ताजिया जुलूस के दौरान शनिवार को दोषीपुरा में उपद्रव हुआ था। पथराव करके पुलिस सहित अन्य की गाड़ियां तोड़ दी गई थीं। उपद्रव में 60 से ज्यादा लोगों को चोटें आई थीं। इस मामले में इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह की तहरीर पर जैतपुरा थाने की पुलिस ने शनिवार की रात एक मुकदमा दर्ज किया था। अब शिया समुदाय की तहरीर पर दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है।
ये भी पढ़ें: बनारस में शिया-सुन्नी भिड़े: पहला पत्थर किसने फेंका, क्या सच में लगे पाकिस्तान के नारे? पढ़ें पूरी कहानी

Comments are closed.