Varanasi:बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री, मरीजों से जानी सुविधाओं की हकीकत – Minister Of State For Health Sp Singh Baghel Visit Emergency Of Bhu Hospital

बीएचयू अस्पताल में स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीएचयू अस्पताल के सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में कार्डियोलॉजी विभाग के खाली बेडों पर मरीज भर्ती होंगे। शनिवार को बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने इस संबंध में निदेशक से जवाब मांगा। निदेशक ने खाली बेडों पर दूसरे मरीजों को भर्ती किए जाने पर तत्काल हामी भर दी। साथ ही विभाग के बेड के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।
इससे पहले मंत्री के आने की सूचना मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन सक्रिय हो गया। इमरजेंसी में साफ-सफाई और स्ट्रेचर पर चादर बिछाए जाने लगे। डॉक्टर के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ भी सजग हो गए। स्वास्थ्य राज्यमंत्री बघेल के पहुंचने पर यहां आईएमएस निदेशक प्रो.एसके सिंह, डिप्टी एमएस डॉ. अंकुर मौजूद रहे।
मंत्री ने इमरजेंसी, ओपीडी के साथ ही इसके वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत कर जांच, इलाज के बारे में भी जानकारी ली। आईएमएस निदेशक को हृदय रोग के मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा।

Comments are closed.