Varanasi Lalkuan Special Train 22 And Anand Vihar-saharsa Canceled Till October 28 – Amar Ujala Hindi News Live

ट्रेन
– फोटो : संवाद
विस्तार
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा और कुसम्ही-गोरखपुर के बीच मेगा ब्लॉक के कारण बरेली होते हुए गुजरने वाली ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। सोमवार से आनंद विहार-सहरसा त्योहार विशेष ट्रेन को 28 और वाराणसी-लालकुआं विशेष ट्रेन को 22 अक्तूबर तक निरस्त कर दिया गया है। इस सप्ताह छह और विशेष ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा।
ब्लॉक के कारण 04032/31 आनंद विहार-सहसरसा-आनंद विहार विशेष ट्रेन को 14 से 28 अक्तूबर तक और 05055/56 लालकुआं-वाराणसी-लालकुआं को 14 से 22 अक्तूबर तक निरस्त किया गया है। 04493/94 दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली विशेष ट्रेन को 17 से 27 तक और 05301/02 मऊ-आनंद विहार-मऊ को 17 से 25 अक्तूबर तक निरस्त किया गया है।
04313/14 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन 18 से 26 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा बरेली होकर गुजरने वाली 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों को 30 अक्तूबर तक दो घंटे देरी से चलाया जाएगा।

Comments are closed.