Varanasi Municipal Corporation So Far Freed 300 Bighas Of Land From Encroachment And Created Land Bank – Amar Ujala Hindi News Live

सरकारी जमीन कब्जामुक्त कराती टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी जिले में वार्डों का विकास करने के लिए नगर निगम की ओर से सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया जा रहा है। इनपर कम्युनिटी सेंटर, बरातघर, पार्क आदि का विकास किया जाएगा। अब तक नगर निगम ने 300 बीघा जमीन को अपने कब्जे में लिया है। जबकि 1300 बीघा से ज्यादा ऐसी सरकारी भूमि को चिह्नित किया है।
Comments are closed.