Varanasi News Temple Removed From Manduadih Crossing Police Force Deployed – Amar Ujala Hindi News Live

मंडुवाडीह चाैराहे से हटाया जा रहा मंदिर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लहरतारा-बीएचयू फोरलेन की जद में आ रहे मंडुवाडीह चौराहे के पास से शनिवार की आधी रात के बाद मंदिर हटा दिया। चार थानों की पुलिस, एक कंपनी पीएसी, तीन सीओ और एडीसीपी की मौजूदगी में मंदिर हटाने का काम चला। इस मंदिर को हटाने की प्रक्रिया आठ महीने से चल रही थी। 12 मीटिंग भी हुई थी, लेकिन सहमति नहीं बन पा रही थी।

Comments are closed.