Varanasi News Today 25 Thousand Bounty Arrested Bike Rider Dies After Colliding With Boulder – Amar Ujala Hindi News Live
Varanasi News in Hindi: चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहा चौराहे वाले पुल पर पड़े बोल्डर में टकराकर बाइक सवार युवक अन्नू सिंह (35) की शुक्रवार को मौत हो गई। देर की रात हादसे में घायल अन्नू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गाजीपुर नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी गांव निवासी अन्नू सिंह की शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। रात में वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। संदहां चौराहे के पश्चिमी भाग में पुल खोलने के बाद रखे बेतरतीब बोल्डर से बाइक टकरा गई। घायल अन्नू को आसपास के दुकानदारों ने उठाया।
अन्नू की जेब से मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उसे पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तड़के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्नू की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी प्रीति सिंह एक निजी कंम्प्यूटर संस्थान में कार्यरत है। 10 साल की बेटी पिहू सिंह है। चौबेपुर इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों सौंप दिया गया है।

Comments are closed.