Varanasi News Today Four People Died Child And Doctor Got Corona Infected – Amar Ujala Hindi News Live
Varanasi News Today: कपसेठी थाना क्षेत्र के बाराडीह बबुरहनिया गांव में बीती रात वैवाहिक समारोह में द्वारचार के समय अचानक डीजे बंद होने पर बराती भड़क गए। पहले उन्होंने डीजे संचालक के साथ मारपीट की। इसके बाद बराती आपस में ही भिड़ गए। मारपीट में 10 लोग घायल हुए हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सात लोगों को हिरासत में लेकर कपसेठी थाने गई। शुक्रवार की सुबह उनमें से तीन का शांतिभंग के आरोप में चालान किया गया।

Comments are closed.