Varanasi Police Pasted Attachment Notice At Congress Leader Roshni Kushal Jaiswal House – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
न्यू कॉलोनी, ककरमत्ता में रहने वाली कांग्रेस की नेता रोशनी कुशल जायसवाल के घर पर शुक्रवार को अदालत के आदेश से लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया। पुलिस ने मुनादी कराई कि रोशनी लूट और मारपीट सहित अन्य आरोपों में लालपुर पांडेयपुर थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित है। आमजन से पुलिस ने अपील की कि यदि उन्हें रोशनी के बारे में कोई सूचना मिले तो वह जरूर बताएं। सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।
प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी में रहने वाले भाजपा समर्थक राजेश सिंह की पत्नी अनु सिंह की तहरीर के आधार पर गत 15 सितंबर को लालपुर पांडेयपुर में थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। अनु का आरोप है कि रोशनी अपने पति और 20 अज्ञात लोगों के साथ उनके घर में घुसी। सभी ने उनके पति, उन्हें और बच्चों को मारापीटा।
रोशनी की तहरीर पर भी राजेश के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी, मारपीट और सोने की चेन लूटने के आरोप में लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में रोशनी का पति कुशल जायसवाल सहित चार आरोपी जेल में बंद हैं। वहीं, रोशनी इस घटना के बाद से घर छोड़ कर भागी हुई है।

Comments are closed.