Varanasi Top News Including Viral Photo Of Baba Kalbhairav Smoking Cigarette – Amar Ujala Hindi News Live – Varanasi Top News:बाबा कालभैरव को सिगरेट पिलाते फोटो वायरल समेत दिनभर की अपडेट, पढ़ें
बाबा कालभैरव के शृंगार के दौरान बाबा को सिगरेट पिलाने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बाबा के चेहरे के पास सिगरेट लगा फोटो दिखाया जा रहा है। इस पर अलग अलग तरह के कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने इसे भगवान के साथ खिलवाड़ बताया है। कालभैरव मंदिर के व्यवस्थापक नवीन गिरि ने बताया कि यह फोटो पुरानी है। किसी ने साजिश के तहत इसे वायरल किया है।

Comments are closed.