Varanasi Top News Today 26 July Including Fir Against 4 On Charges Of Electricity Theft – Amar Ujala Hindi News Live

Varanasi Top News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिजली चोरी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा
Trending Videos
बिजली निगम की ओर से शुक्रवार को क्षेत्र में बिजली चोरी रोको अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसडीओ शुभम जैन के अनुसार, थाना पिंडरा और विशेनपुर में जांच अभियान चलाया गया। थाना गांव में पीर मोहम्मद कुरैशी और जावेद कनेक्शन को बाईपास कर बिजली चोरी करते पाए गए। पिंडरा में गीता देवी बाईपास कर एसी चला रही थी। वहीं विशेनपुर निवासी सुनील कुमार कटियामारी कर एसी चला रहे थे। चारों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही सात बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए।
रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 9 घायल, 6 गिरफ्तार
नरायनपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के 16 लोगों के खिलाफ चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया।
नरायनपुर गांव के अवनीश पाठक नीशू गुरुवार को बाउंड्री वॉल बनवा रहे थे। आरोप है कि शाम के समय उनके पट्टीदार जयशंकर, सच्चिदानंद, नित्यानंद, विवेकानंद, शिवम पाठक उर्फ आदित्य, दीनानाथ, आकाश, गौरीशंकर, अमित पाठक और राहुल पाठक घर पर लोहे की रॉड, हाॅकी, डंडा और ईंट लेकर गालीगलौज करते हुए आए। सभी ने निर्माण कार्य को ढहा दिया। इसके साथ ही अवनीश के अलावा उनके भाई आशीष पाठक और राघवेंद्र पाठक को मारने लगे।
बीचबचाव करने आए अवनीश के पिता अनिल पाठक को भी पीटा गया। इसके बाद घर के अंदर घुस कर जितेंद्र पाठक के अलावा ज्योती पाठक, वंदना पाठक और पूनम पाठक की पिटाई की गई। वहीं, दूसरे पक्ष के राहुल पाठक का आरोप है कि सरकारी इंटरलॉकिंग सड़क पर विपक्षी अवनीश पाठक अतिक्रमण कर रहे थे। मना करने पर मारपीट करने लगे तथा दो राउंड फायरिंग की गई। अवनीश की तरफ से रजनीश, आशीष, राघवेंद्र, देव भरत और अनिल पाठक भी मौजूद थे। चौबेपुर थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्ष के 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। राघवेंद्र पाठक, गौरीशंकर पाठक, सच्चिदानंद पाठक, नित्यानंद पाठक, शिवम पाठक, आकाश पाठक को जेल भेजा गया है।

Comments are closed.