
सब्जी की दुकान
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही हरी सब्जियां सस्ती होने लगती हैं, लेकिन इस बार इनके भाव कम होने की बजाय बढ़ गए हैं। गोभी, पालक, भिंडी, टमाटर, गाजर, प्याज और अन्य सब्जियों की कीमतों में गिरावट नहीं आ रही है। बीते कुछ दिनों में अधिकतर हरी सब्जियां 10 से 20 रुपये किलो तक महंगी हो गई हैं। टमाटर और प्याज 60 रुपये किलो तक बिक रहे हैं।
खुदरा सब्जी विक्रेता इसके पीछे बड़े कारोबारियों की जमाखोरी को कारण बता रहे हैं। उनका कहना है कि शादियों का सीजन होने से बड़े कारोबारी सीधे जरूरतमंद लोगों को सब्जियां बेच रहे हैं। इसका असर छोटे सब्जी विक्रेता और आम लोगों पर पड़ रहा है। इसके अलावा पैदावार कम होने से भी सब्जियां महंगी मिल रही हैं।
मौसमी सब्जियों के आने के बाद भी दाम कम नहीं हो रहे हैं। हम सीधे मंडी या किसान से सब्जी खरीदते हैं। इस समय पर हर जगह सब्जी महंगी मिल रही है। ठंड में सब्जियां जल्दी खराब नहीं होती हैं। इससे कई लोग साप्ताहिक बाजार से सब्जियां इकट्ठा खरीद लेते हैं।-अनोज कुमार, सब्जी विक्रेता धनीपुर मंडी।

Comments are closed.