
आरटीओ प्रशासन दीपक कुमार शाह
– फोटो : सूचना विभाग
विस्तार
प्रदेश सरकार द्वारा व्यावसायिक वाहनों का बकाया कर जमा करने पर ब्याज में 100 प्रतिशत छूट मिल रही है। इस योजना में अलीगढ़ संभाग में 5 दिसंबर तक 158.34 लाख रुपये की धनराशि जमा की गई है।
आरटीओ प्रशासन दीपक कुमार शाह ने बताया कि ऐसे व्यावसायिक वाहन स्वामी, जिनके द्वारा टैक्स जमा न करने पर पेनाल्टी की राशि अधिक हो गई है। उनकी पेनाल्टी को 100 प्रतिशत तक माफ कर दिया है। अलीगढ़ संभाग में 1 नवंबर 2024 तक 29167 व्यावसायिक वाहनों पर 10253.4 लाख रुपये टैक्स के रूप में बकाया है। 850 वाहन स्वामियों ने छूट का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया। पांच दिसंबर तक 547 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 158.34 लाख रुपये की बकाया धनराशि जमा की गई है। योजना का लाभ पांच फरवरी 2025 तक प्राप्त कर सकते हैं।

Comments are closed.