Veterans Day 2025: Ex-soldiers Met At Jaipur Military Station Sapta Shakti Auditorium – Amar Ujala Hindi News Live

‘वेटरन्स डे 2025’ सेलिब्रेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान की राजधानी जयपुर के मिलिट्री स्टेशन का नजारा मंगलवार को आम दिनों से बेहद अलग था। सुबह के माहौल में भले ही हल्की ठंडक थी,लेकिन वहां मौजूद सैकड़ों पूर्व सैनिकों में गर्मजोशी दिखाई दे रही थी। हर कोई अपने पुराने साथी से मिलकर खुश था। मौका केवल मकर संक्राति का नहीं बल्कि ‘वेटरन्स डे 2025’ सेलिब्रेशन का था। सैकड़ों की संख्या में जुटे पूर्व सैनिकों ने पहले प्रेरणा स्थल पहुंच अपने दिवंगत हुए साथियों को याद किया। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे से मिलकर अपने सुख-दुख साझा किए। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिकों का कहना था कि, इस आयोजन के जरिए हमें अपने पुराने साथियों से मिलने का मौका मिलता है। जिससे हमारी सेना में काम करने की यादें फिर से ताजा हो जाती है। आज हम भले ही रिटायर्ड हो गए हैं,लेकिन देश सेवा के लिए इरादे अभी भी मजबूत हैं।

Comments are closed.