Victim Judo Player Reached Police Station, Recorded Her Statement, Said- Getting Threats To Ruin Her Career – Amar Ujala Hindi News Live – Moradabad:छेड़खानी पीड़ित जूड़ो खिलाड़ी पहुंची थाने…दर्ज कराए बयान, कहा
कोच सतीश शर्मा के खिलाफ छेड़खानी के आरोप में केस दर्ज कराने वाली जूडो की नेशनल खिलाड़ी मां के साथ भोजपुर थाने पहुंचीं। उसने अपने बयान दर्ज कराए। जिसमें उसने एफआईआर की बातें दोहराई हैं। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया। विवेचक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और नक्शा तैयार किया है।

Comments are closed.