Video : अकाल तख्त साहिब से नोटिस पर बीबी जागीर कौर बोलीं – विरोधियों को वह खुद जवाब देंगी – Amar Ujala Hindi News Live – Video :अकाल तख्त साहिब से नोटिस पर बीबी जागीर कौर बोलीं
सूबे की पंथक पार्टी शिरोमिण अकाली दल की बागी नेता व एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब से नोटिस जारी हु़आ है। इसमें उनके खिलाफ मिल रही शिकायतों का लिखित तौर पर नोटिस जारी करके जवाब मांगा हैं। इस पर बीबी जागीर कौर ने खुद जवाब देने की बात कही हैं। भुलत्थ की पूर्व विधायक बीबी जागीर कौर ने हमीरा आयोजित एक समारोह के दौरान कहा कि सियासी और पंथक विरोधियों ने तो ऐसी बातें करनी ही हैं। वह इस मामले में खुद जवाब देंगी।

Comments are closed.