
शनिवार की शाम को जालंधर रोड पर मंसूरवाल के पास निगम की ओर से स्थापित कूड़ा डंपिंग वाले स्थान में कूड़े को भयानक आग लग गई। इससे आग की लपटों से उठने वाले धुएं से आने-जाने वाले राहगीर काफी परेशान हुए। आग अचानक लगी या लगाई गई, इसके बारे में पता नहीं चल सका। किसी व्यक्ति आग लगने की सूचना मीडिया को दी। काबिले गौर हो कि नगर निगम कपूरथला के पास उचित डंपिग स्थान न होने की वजह से शहर में कूड़ा लिफ़्ट नहीं किया जा रहा है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे है, जिससे आशंका जताई जा सकती है कि कूड़ा न उठाना पड़े, इसलिए इसे आग के हवाले कर दिया गया हो।
