
रवींद्र जडेजा
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया की पहली पारी 471 रनों के स्कोर पर सिमट गई। वहीं इंग्लैंड टीम की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्होंने अपना पहला विकेट 4 के स्कोर पर जैक क्राउली के रूप में गंवा दिया, जिनको जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा। वहीं इसके बाद 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया को दूसरा विकेट भी हासिल करने का मौका मिला था, लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने बेन डकेट का आसान कैच छोड़ दिया।
कैच छोड़ने के बाद खुद जडेजा भी रह गए हैरान
इंग्लैंड टीम के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट ने पारी के 7वें ओवर की आखिरी गेंद जो जसप्रीत बुमराह ने फेंकी थी उसपर बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ शॉट खेलने का प्रयास किया। डकेट इस गेंद को नीचे की तरफ खेलने में कामयाब नहीं हो सके जिसमें गेंद काफी तेजी के साथ वहां पर फील्डिंग कर रहे रवींद्र जडेजा के पास गई। जडेजा ने कैच को पकड़ने के लिए अपने दाएं तरफ डाइव तो लगाई लेकिन वह इसे पकड़ नहीं सके। जब डकेट का ये कैच छूटा तो वह 15 के निजी स्कोर पर थे। वहीं जडेजा इस कैच को छोड़ने के बाद काफी हैरान दिखाई दिए क्योंकि उनकी गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में की जाती है। बेन डकेट ने इसके बाद दूसरे दिन के दूसरे सेशन का जब खेल खत्म हुआ उस समय तक 53 रन बना लिए थे।
रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर सके
लीड्स के मैदान पर जहां भारतीय टीम की पहली पारी में तीन शतक देखने को मिले तो वहीं रवींद्र जडेजा बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। जडेजा पहली पारी में सिर्फ 11 रन ही बना सके जिसमें वह इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जोश टंग की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। भारतीय टीम के लिए इस दौरे पर जडेजा का गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है, ऐसे में उनके लिए ये शुरुआत बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रही है।
ये भी पढ़ें
‘Stupid’ से ‘Superb’ बने ऋषभ पंत, 6 महीने में ही बदल गए सुनील गावस्कर के सुर
IND vs ENG: शुभमन गिल ने सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे, इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बनाई जगह

Comments are closed.