
शुभमन गिल
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन का खेल पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने पर 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए थे, जिसमें कप्तान शुभमन गिल 127 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे तो वहीं उपकप्तान ऋषभ पंत ने भी 65 रन बना लिए थे। शुभमन गिल जो पहली बार टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे थे उन्होंने पहले मुकाबले में शतकीय पारी खेलने के साथ इस जिम्मेदारी की शानदार शुरुआत भी की है, जिसमें सेंचुरी पूरी करने के बाद उनका रिएक्शन भी खूब वायरल हो रहा है।
सेंचुरी पूरी करते हुए शुभमन ने दिखाया अग्रेशन
शुभमन गिल को जब टीम इंडिया की नया टेस्ट कप्तान बनाया गया था तो उसके बाद से सभी की नजरें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन पर भी टिकी हुई थी। गिल अपने टेस्ट करियर में पहली बार नंबर-4 की पोजीशन पर खेलने उतरे जिसमें उन्होंने शुरू से ही अपनी बल्लेबाजी में काफी पॉजिटिव रुख दिखाया। शुभमन गिल को पहले यशस्वी जायसवाल का साथ मिला जिसमें दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई तो वहीं इसके बाद गिल ने पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए भी शतकीय साझेदारी करने के साथ दिन के आखिर में नाबाद पवेलियन लौटे।
गिल ने जब अपना शतक पूरा किया तो उन्होंने तुरंत हेलमेट निकालने के साथ अग्रेशन भी दिखाया और उसके बाद झुककर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। लीड्स टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में शुभमन गिल 175 गेंदों का सामना करने के साथ 16 चौके और एक छक्के की मदद से 127 रन बनाकर नाबाद थे।
युवराज सिंह से लेकर माइकल वॉन ने भी की तारीफ
लीड्स टेस्ट मैच में शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी पर दिग्गज प्लेयर्स के रिएक्शन भी देखने को मिले। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने शुभमन गिल को उनकी इस शतकीय पारी के लिए जहां शुभकामनाएं दी तो वहीं विदेशी जमीन पर उनके पहले टेस्ट शतक की भी जमकर तारीफ की। इसके अलावा इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी गिल के शतक के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि किस तरह से बल्लेबाजी करनी चाहिए यदि ये किसी युवा खिलाड़ी को सीखना है तो उसे शुभमन गिल को फॉलो करना चाहिए।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल के आगे अंग्रेज गेंदबाजों का निकला दम, शतक के साथ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
VIDEO: ऋषभ पंत का शॉट देख भौचक्के रह गए बेन स्टोक्स, गेंद दनदनाती पहुंची बाउंड्री के पार

Comments are closed.