Video : 55 Youths From Deeg Village Of Kaithal Got Government Jobs, Hssc Chairman Called And Congratulated – Amar Ujala Hindi News Live
हरियाणा सरकार की ओर से ग्रुप सी व डी के परिणाम घोषित होते ही गांव डीग के 55 युवा व युवतियों को नौकरी मिल गई है। इसमें करीब 30 युवतियां और 25 युवक शामिल हैं। युवाओं को नौकरी मिलने की सूचना के बाद घरों में खुशियां दौड़ पड़ी। गांव डीग के 55 युवाओं को रोजगार मिलने से गांव में खुशियां लौटी हैं। बता दें कि 12 अगस्त को दशहरा के दिन गांव मूंदडी में सिरसा ब्रांच में कार गिरने के हादसे के बाद एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हुई थी। एक साथ 55 युवाओं के चयन के बाद एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने शुक्रवार को डीग गांव के सरपंच प्रतिनिधि रोहताश नैन से फोन पर बात की। इस दौरान हिम्मत सिंह ने सरपंच प्रतिनिधि को बधाई दी।

Comments are closed.