बेरी में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को बेरी में दस्तक देकर चार दुकानों से मिठाइयों के 8 नमूने लिए। उन्हें जांच के लिए लैब भेजा दिया है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद विभाग की तरफ से आगामी कार्रवाई की जाएगी। जिले में अभी तक 40 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिन्हें लैब में जांच के लिए भेजा गया है।
मंगलवार को बेरी मेन बाजार में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन ने साफ चेताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट सहन नहीं की जाएगी। लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो, इसके चलते खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम लगातार सैंपलिंग की कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को बेरी में जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डॉ. राजेश वर्मा के नेतृत्व में मिठाई की दुकानों पर मिठाईयों के सैंपल लिए। दुकानों से खोया से बने पदार्थ, बूंदी लड्डू व गुलाब जामुन के सैंपल लिए गए। सभी सैंपल को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। विभाग की टीम ने मिठाई बनाने वाले स्थान पर सफाई का भी जायजा लिया। साथ ही गुणवत्ता को लेकर चेतावनी दी गई। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. राजेश वर्मा ने कहा कि पिछले 15 दिन से लगातार पूरे जिले में सैंपलिंग की जा रही हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पिछले एक साल से लगभग 23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है।

Comments are closed.