Video : Accident In Pathankot Truck Loaded With Cement Overturned While Saving Cow – Amar Ujala Hindi News Live

राजपुरा से जम्मू जा रहा सीमेंट से भरा एक ट्राला पठानकोट के अमृतसर पठानकोट नेशनल हाईवे बारथ साहब मोड़ के निकट हादसाग्रस्त हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्राला डिवाइडर तोड़ सड़क के दूसरी तरफ जा पलटा। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।

Comments are closed.