
अमृतसर में 26 जनवरी को बाबा साहिब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा से तोड़फोड़ का आरोपी आकाश सिंह मोगा के धर्मकोट का है। आकाश सिंह का परिवार धर्मकोट की चुगा बस्ती में किराए पर रहता है।
मामले की जानकारी मिलने पर आकाश की मां आशा रानी ने कहा कि बेटे का उनसे कोई रिश्ता नहीं है। आकाश सिंह तीन भाई और एक बहन है। बारहवीं तक पढ़ाई के बाद आकाश सिंह काम की तलाश में दुबई चला गया था। आकाश सिंह की बहन मस्कट में रहती है। मोगा में उसके माता पिता और दो छोटे भाई हैं। माता पिता मजदूरी करते हैं। आकाश का एक भाई पढ़ाई कर रहा है और दूसरा मजदूरी करता है।

Comments are closed.