Video : Administration Talks With Agitating Farmers In Sonipat Fail, May Leave For Delhi Rajghat – Amar Ujala Hindi News Live
सोनीपत के हलका बरोदा के कई गांवों के खेतों में दबाई जा रही इंडियन ऑयल की पाइप लाइन के खिलाफ गांव कोहला में आंदोलनरत किसान प्रतिनिधियों की उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार व कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। गोहाना रोड स्थित लघु सचिवालय में बैठक के दौरान किसान प्रतिनिधियों ने किसानों को मुआवजा बढ़ाकर देने व एचटी लाइन के लिए आरओडब्ल्यू मुआवजा 30 से बढ़ाकर 80 फीसदी किया जाए। बैठक में किसानों की किसी भी मांग पर सहमति नहीं बन पाई। दहिया चौबीसी के प्रधान उमेश दहिया ने बताया कि किसानों ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन दिया। सरकार से मामले में हस्तक्षेप कर उनकी मांगों पर सुनवाई करने की अपील की। भारतीय किसान कामगार अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष सतेंद्र लोहचब ने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो प्रदेश के छह जिलों के किसान 11-12 नंवबर को अपने गांवों से पैदल मार्च शुरू कर दिल्ली राजघाट के लिए रवाना होंगे। 13 नवंबर को दिल्ली राजघाट पहुंचकर मौन रख अपनी मांगों को पुरजोर से उठाएंगे। बैठक में ओमप्रकाश, जय सिंह, सरपंच अनिल, जगदीप, अधिवक्ता राजबीर, कुलदीप, रमेश बनवासा व गंगना के सरपंच देवेंद्र मौजूद रहे।

Comments are closed.