Video : An Elderly Woman Died Of A Heart Attack After Paying Obeisance At Gurudwara Sahib In Kapurthala – Amar Ujala Hindi News Live

कपूरथला के नडाला के ऐतिहासिक गुरुद्वारा बाउली साहिब नडाला में एक बुजुर्ग महिला रोजाना की तरह माथा टेकने आती है, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। जैसे महिला ने माथा टेकने के बाद परिक्रमा शुरू की तो उसे हार्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी जान चली गईं। इस दौरान सेवादार ने बुजुर्ग महिला को उठाया और उसके परिजनों को सूचना दी। बुजुर्ग महिला की पहचान नडाला निवासी स्वर्गीय मास्टर नरिंदर सिंह की पत्नी जसबीर कौर के तौर पर हुई है।

Comments are closed.