Video : Bear Enjoyed The Famous Barfi At The Sweet Shop Located On The Chamba-chuwari Via Jot Road – Amar Ujala Hindi News Live
चंबा-चुवाड़ी वाया जोत मार्ग पर स्थित मिठाई की दुकान में एक भालू मिठाई की दुकान में जा पहुंचा। जोत की बर्फी के नाम से मशहूर बर्फी का भालू ने जमकर लुत्फ उठाया। भालू के बर्फी खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट भी दे रहे हैं। कई लोग भालू को मिठाई का शौकीन बता रहे हैं तो कई जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक के साथ भी इसे जोड़ रहे हैं। कुल मिलाकर भालू के बर्फी खाने का वीडियो सबके लिए रोमांच के विषय बना हुआ है।

Comments are closed.