Video : Brother-in-law Took The Young Man To His In-laws’ House, The Body Of A Water Supply Department Employee Was Found In Pathankot Civil Hospital – Amar Ujala Hindi News Live

शहर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान हरीश शर्मा निवासी प्रीत नगर के रूप में हुई है। हालांकि मृतक के परिवार सदस्यों ने युवक की मौत को प्री प्लान बताया है क्याेंकि पूरा फिल्मी सीन हत्यारे ने अपनाया था। पहले युवक को मारा और उसके बाद सड़क पर लाश फेंक एंबुलेंस वालों को फोन कर फरार हुआ। जानकारी देते हुए मृतक के भाई विशाल उर्फ राजू ने बताया कि उसके भाई हरीश वाटर सप्लाई विभाग में कर्मचारी है और गत शाम भी घर से डयूटी पर ही निकला था। जबकि उसी समय हरीश का साढू उसको ससुराल आनंदपुर रड़डा मोहल्ला पठानकोट लेकर चला गया। जहां पर किसी बात को लेकर ससुराल वालों के साथ झगड़ा हुआ और उसके बाद ससुराल पक्ष से 20 के करीब लोगों ने मिलकर हरीश को मौत के घाट उतार दिया। यहां तक की साढू ने भी उन्हें नहीं बताया की हरीश को क्या हुआ है। जबकि उन्हें बाहरी लोगों से पता चला है कि हरीश की ससुराल पक्ष वालों ने हत्या कर शव शहर के डाकखाना चौक में फेंक दिया। वहां से किसी ने सिविल अस्पताल पठानकोट में एम्बुलेंस चालक को फोन कर लाश होने संबंधी सूचना दी। विशाल ने कहा कि उन्हें रविवार सुबह 8 बजे के करीब पता चला है कि उसके भाई हरीश की लाश सिविल अस्पताल के शवगृह में पड़ी है। जिसके बाद वे तुरंत अस्पताल पहुंचे तो देखा कि हरीश का सिर लहुलहान हुआ पड़ा था। उन्होंने आरोप लगाया कि हरीश के ससुराल पक्ष वालों ने ही यह हत्या की है। हरीश के दो बच्चे भी है और करीब आठ वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। पीड़ित परिवार ने थाना डिवीजन नंबर.1 की पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने मृतक के परिवार सदस्यों के बयान दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवा लाश परिवार को सौंप दी है।

Comments are closed.