Video : Car Collided With Pavement And Fell Into Fields In Moga Three Dead – Amar Ujala Hindi News Live

मोगा बरनाला नेशनल हाइवे पर गांव बोडो में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की माैत हो गई है। जानकारी के अनुसार, दुर्घटना रात करीब 2 बजे हुई है। स्विफ्ट कार फुटपाथ से टकराकर खेतों में जा गिरी। सोमवार सुबह मौके पर पहुंचे लोगों ने बंधनीकलां थाने में सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और मोगा समाजसेवा सोसाइटी की मदद से कार से तीनों शवों को बाहर निकाल कर मोगा सिविल अस्पताल पहुंचाया। तीनों मृतक में से दो की पहचान परमिंदर सिंह और हरप्रीत सिंह गांव रनिया का रहने वाला है। एक की पहचान अभी तक नहीं हो पाया।
