Video : Checking Campaign Was Conducted In The Area Adjoining Lpu In Phagwara – Amar Ujala Hindi News Live

फगवाड़ा में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के साथ लगते इलाके लॉ गेट महेड़ू की प्रसिद्ध भूटानी कॉलोनी में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। उच्च पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर फगवाड़ा की महेड़ू पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ अलग-अलग टीमों में छापेमारी की और पीजी वालों की कड़ी चेकिंग की गई। ठंड के मौसम में यह चेकिंग काफी देर तक चली लेकिन पीजी में ज्यादातर कमरे बंद मिले।

Comments are closed.