Video : Chhath Festival Started With Nahay-khay, Lot Of Enthusiasm Created Among Devotees In Kurukshetra – Amar Ujala Hindi News Live
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में छठ पर्व का आगाज नहाय-खाय के साथ हो गया है। श्रद्धालुओं ने बिना प्याज, लहसुन के लौकी की सब्जी, चने की दाल और चावल का भोग लगाकर स्वयं भी भोजन किया। श्रद्धालुओं ने खाना बनाने को लेकर शुद्धता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा। वहीं बाजारों में पूजन सामग्री, सिंगाड़ा, नींबू और गन्ने की खरीद बढ़ गई है। चार दिवसीय महापर्व का आगाज मंगलवार को हो गया है, जिसको लेकर व्रतियों में भरपूर उत्साह देखने को मिल रहा है। कल खरना होगा, जिसमें शाम के समय छठी मैया का पूजन करेंगे। इसके बाद निर्जला व्रत शुरू होगा। सात नवंबर को ब्रह्मसरोवर पर मेले जैसा माहौल रहेगा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु सूर्य को संध्या अर्घ्य देने पहुंचेंगे। यहां श्रद्धालुओं के लिए तीनों स्थानीय संस्थाओं द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचेंगे।

Comments are closed.