Video : Condition Of Improvement Trust’s Mig Flats Is Bad, Shiv Sena Leader Climbed On Water Tank In Pathankot – Amar Ujala Hindi News Live

पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट पठानकोट द्वारा बनवाए गए एमआईजी फ्लैट्स की खस्ता हालत को लेकर शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के सदस्यों ने प्रधान योगराज शर्मा के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया है।
बार-बार प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद मांगें ना माने जाने के रोष स्वरूप गुस्साए प्रधान योगराज शर्मा फ्लैट्स के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं। शिवसेना सदस्यों का आरोप है कि इन फ्लैट्स के निर्माण के समय घटिया मैटीरियल इस्तेमाल किया गया है। जबकि फ्लैट्स की लिफ्ट भी खराब है और सीवरेज समेत अन्य समस्याएं भी बनी हुई हैं।

Comments are closed.