Video : Congress Will Communicate Directly With The Public During Delhi Nyaya Yatra – Amar Ujala Hindi News Live
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के 11 सालों के शासन से असंतोष के बीच कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली न्याय यात्रा के माध्यम से जनता से सीधा संवाद करने का निर्णय लिया है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य जनता की समस्याओं को समझना, उनकी परेशानियों का समाधान तलाशना और दिल्ली के पुनर्निर्माण के लिए भविष्य की कार्ययोजना बनाना है।
देवेंद्र यादव का मानना है कि भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के विश्वास का दुरुपयोग किया है। उनका कहना है कि कांग्रेस दिल्ली की उन जड़ों को फिर से मजबूत करना चाहती है, जिन्हें भाजपा और आप ने नकार दिया है। उनके मुताबिक कांग्रेस शीला दीक्षित के कार्यकाल में किए गए विकास को फिर से लौटाना चाहती है, जिसमें 24 घंटे बिजली, पानी की सुविधा, प्रदूषण रहित वातावरण और अन्य आधुनिक व्यवस्थाएं शामिल थीं। लेकिन, वर्तमान में इन सुविधाओं का अभाव है और जनता की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है।

Comments are closed.