
बरनाला के एसडी कॉलेज में ईवीएम मशीनों का स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां काउंटिंग की जा रही है। तीन लेयरों की सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाये गये हैं और पूरी काउंटर प्रक्रिया के कुल 16 राऊंड होंगे। इसके अलावा प्रेस के लिए एक मीडिया सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा फायर, हैल्थ, एमरजेंसी, इलेक्ट्रिसिटी के विशेष प्रबंध किए गए हैं। काउंटिंग सेंटर तक बिना कार्ड के किसी को भी अंदर जाने की मनाही है। पहले बेल्ट पेपर की काउंटिंग की जाएगी इसके बाद ईवीएम मशीन खोलीं जाएगी। बरनाला उपचुनाव में कुल 212 बूथ पर 56.3% 99949 वोट डाले गए थे।

Comments are closed.