Video : Demonstration Of Cowsevaks For 1:45 Hours Outside The Mla Residence In Charkhi Dadri – Amar Ujala Hindi News Live
चरखी दादरी में गोसेवकों ने मंगलवार को शहर के लोहारू रोड स्थित विधायक सुनील सांगवान के आवास के सामने पांच मृत गोवंश रखकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि पशु चिकित्सकों ने उपचार किए बिना घायल बछड़े को राजकीय पशु अस्पताल से बाहर निकाल दिया। सूचना मिलने पर नगर परिषद अधिकारी और एसडीएम नवीन कुमार मौके पर पहुंचे और आश्वासन देकर गोसेवकों को मनाया।

Comments are closed.