Video : Drunk Punjab Police Si Crushed Two People One Died From Car In Kapurthala – Amar Ujala Hindi News Live

नशे में धुत्त पंजाब पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) ने अपनी कार से गांव दोलोवाल के पास एक के बाद एक्टिवा व स्कूटर सवारों को कुचल दिया। जिसमें एक्टिवा सवार पूर्व एएसआई की मौके पर मौत हो गई, जबकि स्कूटर सवार चालक गंभीर जख्मी हो गया। हादसे के बाद एसआई जहां बेसुध होकर सड़क पर ही लेट गया और उसकी ब्रेजा कार पलटियां खाकर सड़क किनारे खेतों में पलट गई। हादसे के बाद एकत्रित हुए लोगों ने गुस्से आकर नशे में धुत्त पुलिस वाले की धुनाई कर दी। थाना बेगोवाल की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और नशे में धुत्त पुलिस कर्मी को मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल ले गए। थाना बेगोवाल की पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है।
