ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। श्रीकोट गंगानाली में एक अनियंत्रित डंपर ने पांच महिलाओं को कुचल दिया। जिसमें से दो की मौत हो गई है, जबकि तीन गंभीर घायल हुई हैं। महिलाएं बदरीनाथ से दर्शन कर लौटी थीं। वह होटल रामा श्रीकोट में ठहरे थे। उनमें से कुछ महिलाएं होटल के आगे फुटपाथ पर बैठे थीं। तभी एक एक डंपर ने टक्कर मार दी।
Comments are closed.