Video : Excise Crackdown On Illegal Liquor In Ballia 500 Kg Of Raw Material Destroyed In Raid – Amar Ujala Hindi News Live

अवैध शराब की रोकथाम, उसके अनियमित निर्माण व बिक्री के विरुद्ध बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने रेवती थाना क्षेत्र के भाखर के औचक छापेमारी की गई और अवैध शराब बनाने की एक दर्जन भट्ठियों को तोड़ा गया। मामले में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है। विभागीय कार्रवाई से शराब का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप की स्थिति रही। जिला आबकारी विजय कुमार शुक्ल ने बताया कि जिले में अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने भाखर गांव में छापामारे के दौरान करीब 500 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया। साथ ही 70 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त कर एक अभियोग पंजीकृत किया। बताया कि टीम में आबकारी निरीक्षक विनय राय, दिनेश कुमार, संदीप यादव, मनोज यादव, विनोद कुमार के अलावा विभागीय आरक्षी शामिल रहे।

Comments are closed.