Video : Fatehabad Municipal Council Chief Finally Called A House Meeting – Amar Ujala Hindi News Live
फतेहाबाद नगर परिषद कार्यालय में आखिरकार प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने हाउस की बैठक बुला ली है। ये बैठक करीब 10 माह बाद 6 नवंबर को दोपहर दो बजे होगी। बैठक को लेकर पार्षद लंबे समय से मांग कर रहे थे। ऐसे में हाउस की होने वाली बैठक में हंगामे के आसार हैं। 35 करोड़ के प्रस्तावों की चर्चा के दौरान हंगामा हो सकता है। विधानसभा चुनाव से पहले नगर परिषद द्वारा करीब 100 कामों की सूची तैयारी की गई थी लेकिन प्रधान व उपप्रधान में 9 कामों की सहमति न बनने के कारण कोई भी प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ पाया था। बैठक में प्रत्येक वार्ड में 10-10 लाख से मरम्मत कार्य और दो-दो गलियों के निर्माण को लेकर प्रस्ताव रखे जा सकते हैं। प्रधान ने ये भी स्पष्ट किया है कि बैठक में शहर के सुंदरीकरण और चौक के निर्माण को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

Comments are closed.