Video : Four Day Long Shyam Aradhana Mahotsav Will Start In Varanasi Five Hundred Nishan Flags Will Come From Khatu Shyam Dham – Amar Ujala Hindi News Live

काशी में पहली बार एक विशेष धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। इसके तहत खाटू श्याम के धाम से पांच सौ निशान ध्वज को लाया जाएगा और इसके साथ ही शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। श्याम परिवार की ओर से पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि काशी का ये आयोजन भव्य होगा और देश के अलग – अलग भागों से श्याम आराधकों की बड़ी संख्या इसमें शिरकत करेगी।

Comments are closed.