Video : Haryana: 10 Lakh Extortion Money Demanded From School Operator In The Name Of Jailed Murdere Accused – Amar Ujala Hindi News Live
हरियाणा के झज्जर के साल्हावास क्षेत्र के झाड़ली गांव के एक निजी स्कूल संचालक से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मुकेश हत्याकांड के मामले में जेल में बंद आरोपी हनुमान के नाम पर रंगदारी मांगी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रईया निवासी निजी स्कूल संचालक धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया है कि वह झाड़ली में किराए पर एक स्कूल का संचालन करता है। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ स्कूल में ही रहता है। आरोप है कि 10 अक्तूबर की शाम को झाड़ली निवासी प्रदीप उर्फ सोनू और मालियावास निवासी बल्ड उसके पास आए। दोनों ने धमकाते हुए कहा कि मुकेश हत्याकांड में जेल में बंद हनुमान ने कहा है कि धर्मेंद्र से 10 लाख रुपये ले आना।

Comments are closed.