Video : Haryana: Biplab Said – Rao Is Tainted, Rao’s Counterattack – He Is Seeing Defeat – Amar Ujala Hindi News Live – Video :चुनाव में बिगड़े बोल… महेंद्रगढ़ में बिप्लब बोले- राव दागी, राव का पलटवार
भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी बिप्लब देब ने शनिवार को महेंद्रगढ़ के आंबेडकर भवन में कांग्रेस प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए शब्दों की मर्यादा भी भुला दी। उन्होंने महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राव दागी है और उसकी गिरफ्तारी भी तय है। अपशब्द भी कहे। कांग्रेस में दम है, तो भूपेंद्र हुड्डा को चुनाव में सीएम प्रोजेक्ट क्याें नहीं करती। पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने कहा कि मैं राजघराने का होता तो शायद यह बात नहीं होती, मैं किसान का बेटा हूं। यह संकीर्ण विचारधारा की उपज है। उनको हार नजर आ रही है। कोई दूसरे विचार नहीं हैं। इस तरह से एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करना बहुत ही अनुचित है।

Comments are closed.