Video : Haryana: Rebellious Tone Continues Against Bjp… Amit Dighal Announced To Contest Elections – Amar Ujala Hindi News Live
हरियाणा में टिकट वितरण के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में बगावत के सुर थमने का नाम नहीं ले रहे। टिकट न मिलने से नाराज एक के बाद एक नेता या तो पार्टी बदल रहा है या फिर अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान कर रहा है। जिले की बेरी विधानसभा सीट पर भी कुछ ऐसा ही आलम है। संजय कबलाना को बीजेपी का टिकट मिलने पर उन्हें बाहरी बताकर बगावती तेवर दिखाई दे रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर रविवार को गांव डीघल की पुरानी गौशाला में अहलावत खाप व हलके के 36 बिरादरी के लोगों की पंचायत हुई। पंचायत की अध्यक्षता अहलावत खाप के प्रधान जयसिंह ने की। अहलावत खाप के सदस्य गांव डीघल निवासी अमित अहलावत ने विधानसभा बेरी से बीजेपी के टिकट पर दावेदारी जताई थी, लेकिन पार्टी ने अमित अहलावत को टिकट न देकर संजय कबलाना को मैदान में उतार दिया।

Comments are closed.