Video : Hooliganism During Nagar Kirtan In Sultanpur Lodhi, Two Injured – Amar Ujala Hindi News Live

सुल्तानपुर लोधी में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री संत घाट साहिब से साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों, माता गुजर कौर और चमकौर, सरहिंद और फतेहगढ़ साहिब के सभी शहीदों की याद में एक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। जब यह महान नगर कीर्तन चौक चेलियां के पास पहुंचा तो नगर कीर्तन के दौरान युवकों ने हथियारों के साथ गुंडागर्दी की, जिसमें दो युवक घायल हो गए। मोहल्ला सिख निवासी गुरप्रीत सिंह का बेटा सुमित सिंह नगर कीर्तन में गतके की सेवा कर रहा था। उसने कुछ युवकों से जूते पहनकर नगर कीर्तन में शामिल न होने की अपील की ,तो उक्त युवक गाली-गलौज करने लगे। जिसके बाद उन्होंने सुमित सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें सुमित सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Comments are closed.