Video : Houses Will Be Illuminated With Colorful Strings And Other Lights On Diwali – Amar Ujala Hindi News Live
दीपावली पर विभिन्न रंगीन लड़ियों से लोगों के घर रोशन होंगे। इस बार बाजार में खूब बिक रही हैं। इसमें रंग बिरंगी लाइट, लालटेन वाली लाइट, लतर लाइट, एलईडी बल्ब से लेकर बिजली के लैंप, पेपर लैंप, बहुरंगी बल्ब और एलईडी की बने उपकरण मौजूद हैं। इस बार भारतीय लाइट की डिमांड काफी ज्यादा है। बंधन वॉल लाइट और भगवान शिव पर बने हुए लाइट आकर्षण का केंद्र हैं। इसके साथ ही बॉटल लाइट भी लोगों के बीच खूब पसंद की जा रही है। यहां बाजार में होल सेल में लाइट 20 रुपये से 500 रुपये तक में बिक रही है। रेट लाइट की क्वालिटी के अनुसार बढ़ता रहता है। बंधन वॉल लाइट और शिव जी पर बने हुए लाइट आकर्षण हैं। नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार बाजार में रंग बिरंगी लाइटों की मांग पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ी है।

Comments are closed.