Video : Jhajjar: Municipal Council Team And Police Reached The Main Market, Found Encroachment – Amar Ujala Hindi News Live
त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है। हरियाणा के झज्जर में बाजारों में भीड़ के साथ अतिक्रमण की समस्या भी बढ़ रही है। बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण के चलते शुक्रवार दोपहर एक बजे नगर परिषद और यातायात पुलिस की टीम मुख्य बाजारों में पहुंची। टीम मुख्य बाजार में घुसी तो पूरे बाजार में बड़े वाहनों के अलावा दुपहिया वाहन अवैध रूप से खड़े थे। पूरे बाजार में जाम की स्थिति बनी थी। पुलिस टीम ने जाम खुलवासा। अफसरों ने दुकानदार व अतिक्रमण करने वालों को एक दिन का समय देकर चेताया कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया तो शनिवार को अतिक्रमण की जद में आने वाला सामान जब्त कर लेगी और कार्रवाई भी होगी।

Comments are closed.