
इनोटेक 2025 में इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों द्वारा अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन
पुष्पा गुजराल साइंस सिटी द्वारा आईकेजी पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय के साथ मिलकर साइंस सिटी के 20वें स्थापना दिवस पर इनोटेक्ट 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब भर के इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने आधुनिक तकनीकों पर आधारित शोध समृद्ध मॉडल प्रदर्शित किए।
इस मौके पर साइंस सिटी के निदेशक डॉ. राजेश ग्रोवर ने इनोटेक 2025 में भाग लेने आए सभी विद्यार्थियों की नवोन्मेषी सोच, उत्साह और दृढ़ इरादे को सराहा।
