Video : Kashi Vandan Cultural Evening: Bharatnatyam Dance Performance On The Banks Of The Ghat – Amar Ujala Hindi News Live

काशी विरासत संरक्षण समिति द्वारा आयोजित काशी वंदन सांस्कृतिक संध्या में वाराणसी के दो युवा कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें भरतनाट्यम नृत्य का प्रदर्शन हुआ जिसमें अलारिपु, नटेश कौतुवम, टोड्यमंगलम तथा अंत में तिल्लाना कि कुशलतापूर्वक प्रस्तुती कर दक्षिण भारतीय नृत्य का सफल प्रदर्शन किया वहां बैठे दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम संयोजक एवं जिला काशी विरासत संरक्षण समिति सदस्य अंकित सिंह ने कलाकारों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।

Comments are closed.