Video : Like Banaras And Ayodhya Preparations Now Being Made To Celebrate Deepotsav In Delhi Too – Amar Ujala Hindi News Live
डीडीए और सामाजिक संस्थाओं ने यमुना नदी स्थित वासुदेव घाट पर बनारस और अयोध्या की तरह दीपोत्सव मनाने की तैयारी पूरी की, वह करीब तीन लाख दीये जलाएंगी, उन्होंने इन दीयों की व्यवस्था उत्तर प्रदेश के कई शहरों के अलावा दिल्ली से की है, इस दौरान ड्रोन और लेजर शो भी आयोजित किया जाएगा, इसके अलावा राम दरबार का मंचन किया जाएगा, कार्यक्रम में उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी शामिल होंगे और वह यमुना की आरती भी करेंगे।

Comments are closed.